Thursday, 22nd May 2025

ड्राइवर का था आखिरी दिन, डीएम ने संभाली ड्राइविंग सीट और घर तक छोड़ा

Sun, Dec 31, 2017 7:28 PM

मुंगेर (बिहार).यहां के डीएम उदय कुमार सिंह के गाड़ी के ड्राइवर संपत राम आैर कलेक्ट्रेट का एक अन्य कर्मचारी शनिवार काे रिटायर्ड हाे गए। इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बाद जब ड्राइवर के घर जाने की बारी आई तो डीएम ने खुद गाड़ी की स्टेयरिंग संभाल ली। उन्होंने ड्राइवर से कहा कि आज आप पीछे बैठिए, मैं आपको घर तक छोड़ूंगा।

दोनों के लिए किया सम्मान समारोह का आयोजन

बता दें कि डीएम ने अपने ऑफिस के दोनों कर्मियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया। इसमें डीएम ने ड्राइवर संपत राम आैर अन्य कर्मचारी परमेश्वर कुमार काे भविष्यनिधि और अन्य राशि का चेक दिया। कार्यक्रम खत्म हाेने के बाद डीएम ने ड्राइवर संपत राम से कहा कि आज हम ड्राइवर बनते हैं और तुम हमारी सीट पर बैठो। हम चालक बन कर तुमको तुम्हारे घर तक छोड़ देते हैं। इसके बाद डीएम ने ड्राइवर काे अपनी सीट बिठा खुद गाड़ी चलाते हुए उसे घर तक जाकर छोड़ा।

ड्राइवर ने कही ये बात

इधर, ड्राइवर संपत राम ने कहा कि हमने 34 वर्ष 7 माह 13 दिन तक सरकार की सेवा की। डीएम साहब ने इस दौरान मुझे किसी चीज की कमी नहीं हाेने दी। वहीं, डीएम ने कहा कि संपत राम के बेहतर कार्य काे देखते हुए उन्हें एक साल तक के अनुबंध पर फिर से बहाल किया जा रहा है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery