लखनऊ। आमिर खान की फिल्म दंगल में महिला पहलवान का किरदार निभाने से मना करने वाली हरियाणा की पहलवान पूजा ढांडा ने शनिवार को हुए महिला कुश्ती के फ्रीस्टाइल ट्रायल में राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और दंगल फेम गीता फोगाट को हराकर 57 किलोग्राम भार वर्ग में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है।
वहीं फोगाट बहनों में विनेश व बबीता ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए घोषित टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। इसके पहले दिल्ली में शुक्रवार को पुरुषों की टीम के चयन ट्रायल के दौरान काफी हंगामा हुआ था लेकिन लखनऊ के साई सेंटर में शनिवार को हुए महिला टीम का चयन ट्रायल बेहद खुशनुमा माहौल में हुआ।
इस दौरान सबसे ज्यादा नजर 57 किलोग्राम भार वर्ग के ट्रायल पर लगी थी। इसमें पिछले दिनों राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर वापसी करने वाली गीता ट्रायल दे रही थीं, पर उनके सामने अपेक्षाकृत कम अनुभवी पूजा ने फाइनल बाउट के पहले ही जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया।
अन्य मुकाबलों के फाइनल में अपने नाम के अनुरूप ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बबिता फोगाट जैसी पहलवानों ने आसानी से जीत दर्ज कर ली। दिल्ली की जगह उत्तर प्रदेश की तरफ से भाग ले रही दिव्या काकरान ने 68 किलोग्राम की फाइनल बाउट में पिंकी को हराकर भारतीय टीम में जगह बनाई।
फ्रीस्टाल भारतीय महिला टीम-
विनेश फोगाट (50 किग्रा- रेलवे), बबिता फोगाट (53 किग्रा- हरियाणा), पूजा ढांडा (57 किग्रा- हरियाणा), साक्षी मलिक (62 किग्रा- रेलवे), दिव्या काकरान (68 किग्रा-यूपी), किरन (76 किग्रा-रेलवे)।
Comment Now