कीव (यूक्रेन)। यूक्रेन के शहर खारकीव में विस्फोटक बांधे एक शख्स ने दो बच्चों सहित 11 लोगों को एक डाकघर में बंधक बना रखा है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। 112 न्यूज चैनल से बातचीत में क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख ओलेग बेख ने बताया कि अज्ञात शख्स ने अब तक कोई मांग नहीं रखी है।
बंधकों के फोन के जरिये वह लगातार पुलिस के संपर्क में है। टीवी फुटेज में दिख रहा है कि पूर्वोत्तर शहर में पुलिस और उसके वाहन सफेद व पीले रंग वाली एक दोमंजिला इमारत के बाहर खड़े हैं।
बेख के अनुसार, हाल ही में यूकेन और रूस समर्थक अलगाववादियों ने एक दूसरे के कैदियों को रिहा किया था। इसे लेकर डाकघर का एक व्यक्ति बहुत चिंतित था। वह सोचता था कि अभी और कैदी रिहा होने चाहिए। अभी हम यह नहीं जानते कि वह चाहता क्या है।
गत बुधवार को यूक्रेन व अलगाववादियों ने सैकड़ों कैदियों को स्वैच्छिक रूप से एक दूसरे को सौंप दिया था। बेख ने बताया, 'हम उससे संपर्क बनाए रखने के लिए सबकुछ कर रहे हैं। लोगों को रिहा कराने के लिए जो जरूरी है वह कर रहे हैं।'
Comment Now