पटना.आधा दर्जन अपराधियों ने शनिवार को लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। हथियारबंद अपराधियों ने बिहार के गोपालगंज के सासामुसा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक पर हमला कर दिया।
पिस्टल की नोक पर अपराधियों ने बैंक के कैश काउंटर पर काम कर रहे कर्मचारी को अपने कब्जे में लिया फिर लॉकर में रखे पैसे लूट लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने बैंक से 10-12 लाख रुपए लूटे हैं। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने बैंक के अंदर कई राउंड गोली चलाई और कम्प्यूटर को तोड़ दिया।
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग गए। सूचना मिलने पर एसपी रवि रंजन कुमार कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।
Comment Now