Monday, 14th July 2025

धवन के परिवार को दुबई हवाईअड्डे पर रोका, नहीं था बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र

Sun, Dec 31, 2017 12:13 AM

नई दिल्ली। शिखर धवन की पत्नी और बच्चों को दुबई हवाईअड्डे पर केपटाउन के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेने से रोक दिया गया, जहां भारत पांच जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगा। धवन के परिवार को पहचान के लिए जन्म प्रमाणपत्र और कुछ अन्य दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया, जो उनके पास उस समय मौजूद नहीं थे।

धवन ने अपने परिवार के बिना दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "एमिरेट्स की ओर से यह बहुत ही गैर पेशेवर रवैया है। मैं अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ्रीका जाने के रास्ते में था और मुझे कहा गया कि मेरी पत्नी और बच्चे दुबई से दक्षिण अफ्रीका की फ्लाइट नहीं ले सकते। मुझे हवाईअड्डे पर बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया, जो निश्चित रूप से उस समय मेरे पास नहीं थे।"

भारतीय सलामी बल्लेबाज ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "वे अभी दुबई हवाईअड्डे पर हैं और दस्तावेज आने का इंतजार कर रहे हैं। एमिरेट्स ने इस तरह की चीज के बारे में तब क्यों नहीं बताया, जब हम मुंबई से फ्लाइट ले रहे थे। एमिरेट्स का एक कर्मचारी काफी असभ्य था।" मालूम हो कि कप्तान विराट कोहली सहित भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी गुरुवार रात केपटाउन के होटल में पहुंच गए। भारतीय टीम 56 दिनों के दौरे पर है जहां वह तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery