Friday, 23rd May 2025

अमेरिका आतंकवाद पर PAK की नर्मी से नाखुश, रोक सकता है 25 करोड़ डॉलर की मदद

Sun, Dec 31, 2017 12:04 AM

वॉशिंगटन. अमेरिका अब पाकिस्तान को आतंकवाद से लड़ने के लिए दी जाने वाली 25.5 करोड़ डॉलर (1628 करोड़ रुपए) की मदद पर रोक लगाने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहा है। ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन ने शुक्रवार को इसका एलान किया। उसका मानना है कि पाकिस्तान उसकी जमीन पर पल रहे आतंकवाद के खात्मे में मदद को लेकर संजीदगी नहीं दिखा रहा है।

ट्रम्प ने कहा था- आतंकवाद को पनाह देता है PAK

- न्यूज एजेंसी ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है।

- रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रम्प ने जब से यह कहा कि 'पाकिस्तान अराजकता, हिंसा और आतंकवाद फैलाने वालों को सुरक्षित पनाह देता है', दोनों देशों के रिश्तों में गर्माहट खत्म हो गई है।

- रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन में यह बहस चल रही है कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खात्मे के नाम पर आर्थिक मदद दी जानी चाहिए या नहीं।

PAK को 5 साल में 33 अरब डॉलर दे चुका US
- बता दें कि अमेरिका 2002 से अब तक पाकिस्तान को आतंकवाद से लड़ने के लिए 33 अरब डॉलर (करीब 2 लाख 11 हजार करोड़ रुपए) की आर्थिक मदद दे चुका है।

- अमेरिका ने अगस्त में कहा था कि जब तक पाकिस्तान आतंकी गुटों पर कार्रवाई तेज नहीं करता, वह उसे दी जाने वाली 25.5 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद रोक कर रखेगा।

जल्द हो सकता है फैसला
- अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है, "ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन के सीनियर ऑफिशियल्स ने इस महीने मीटिंग की थी कि (पाक को दिए जाने वाले) पैसे का क्या किया जाए। इस पर अमेरिकी अफसरों ने कहा कि अाखिरी फैसला आने वाले हफ्तों में किया जा सकता है।"

- न्यूयॉर्क टाइम्स की यह रिपोर्ट अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट माइक पेन्स के काबुल में दिए उस बयान के कुछ दिन बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन ने पाकिस्तान को नोटिस पर रखा है। 
- रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने इस साल की शुरुआत में छोड़े गए कनाडियन-अमेरिकन परिवार के अपहर्ताओं में से एक को अमेरिका के सामने पेश करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच खाई और बढ़ी है।

PAK आर्मी की US को वॉर्निंग
- पाकिस्तान की मिलिट्री ने उसकी जमीन से आतंकवाद के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की संभावनाओं के देखते हुए गुरुवार को अमेरिका को वॉर्निंग दी थी। 
- पाकिस्तान मिलिट्री के स्पोक्समैन मेजर जनरल आसिफ गफूर ने इस बात से इनकार किया है कि पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ माकूल कार्रवाई नहीं कर रहा है। 
- उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दूसरे किसी देश के कहे बगैर भी इलाके में मौजूद आतंकी गुटों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा।

- बता दें कि इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी जांच एजेंसी सीआईए के डायरेक्टर माइक पोम्पिओ ने वॉर्निंग दी थी। उन्होंने कहा था कि अमेरिका पाकिस्तान में 'आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाहों' को खत्म करने के लिए कुछ भी कर सकता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery