रायपुर। नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर रहे आत्मसमर्पित नक्सली जम्पन्ना के खिलाफ नक्सलियों ने पोस्टर जारी करके बागी और स्वार्थी करार दिया है। नक्सली प्रवक्ता अभय ने एक बयान जारी करके जम्पन्ना के समर्पण को कायराना हरकत बताया है।
नक्सलियों ने लिखा है कि जम्पन्ना नक्सल विचारधारा से भटक गया था और उसने अपने स्वार्थ को देखते हुए पुलिस के सामने घुटने टेक दिए। अभय ने लिखा है कि जम्पन्ना पार्टी के विरुद्ध ही विद्रोह करने लगा था और उसके इसी व्यवहार के चलते पार्टी ने उसे दो साल के लिए सेंट्रल कमिटी से सस्पेंड भी कर दिया था, लेकिन जम्पन्ना पार्टी की इस कार्रवाई के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसने आखिरकार पुलिस के सामने अपने हथियार डाल दिए।
नक्सली नेता जम्पन्ना के समर्पण को संगठन के लिए बड़ा नुकसान मान रहे हैं। जम्पन्ना करीब 35 साल पहले नक्सल संगठन से जुड़ा था और धीरे-धीरे नक्सलियों के शीर्ष पद सेंट्रल कमेटी मेंबर के पद तक पंहुचा था, लेकिन नक्सल विचारधारा से मोहभंग होने के चलते जम्पन्ना ने कुछ दिन पहले तेलंगाना पुलिस के सामने अपनी पत्नी के साथ सरेंडर कर दिया।
Comment Now