Saturday, 24th May 2025

शराबी ड्राइवरों पर दर्ज हो हत्या के प्रयास का केस : जस्टिस लाहोटी

Fri, Dec 29, 2017 9:18 PM

इंदौर । सड़क हादसे में घायल व्यक्ति का पूरा परिवार प्रभावित होता है। देश की जीडीपी का 3 प्रतिशत प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सड़क दुर्घटना के कारणों पर खर्च होता है। सुप्रीम कोर्ट सड़क हादसों को रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी कर चुका है लेकिन इन पर अमल होना बाकी है। हादसे रोकने के लिए कड़े कानून जरूरी हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज होना चाहिए। उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

यह बात भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरसी लाहोटी ने गुरुवार शाम कही। उन्होंने हड्डी रोग विशेषज्ञों की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 'आयोकॉन-2017' का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने कहा- सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उत्पादकता का जो नुकसान होता है वह करीब 33 लाख रुपए कीमत रखता है।

घायलों में से 15 प्रतिशत मरीज दुर्घटना के एक साल के दौरान मौत का शिकार हो जाते हैं। 2014 में सड़क सुरक्षा को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने एक समिति भी बनाई थी। जस्टिस लाहोटी ने सड़क हादसे रोकने के लिए कड़े कानून बनाए जाने की आवश्यकता भी बताई।

जस्टिस लाहोटी ने दिए सुझाव

- शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज होना चाहिए। उन्हें उसी के समान दंड भी दिया जाना चाहिए।

- ऐसा कानून बने कि शराब विक्रेता किसी ड्राइवर को शराब न बेच सकें।

- दुर्घटना होने पर पुलिस को एम्बुलेंस और फोटोग्राफर के साथ 3 से 5 मिनट में पहुंचना अनिवार्य किया जाना चाहिए। इसके लिए आउट सोर्सिंग भी की जा सकती है।

- हरेक जिले में अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर विकसित किया जाना चाहिए।

- ऑर्थोपैडिक एसोसिएशन को चाहिए कि सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए देश में जगह-जगह ट्रॉमा सेंटर स्थापित करें।

पढ़ें : सेहत के लिए दवा और शराब- तंबाकू छुड़वाने के लिए मोबाइल पर वॉल पेपर

सीएम हेल्प लाइन पहुंची शिकायत

इधर आयोजन के खिलाफ हाथ ठेला वालों के एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन रोटी का संघर्ष के संचालक हरीश जामले ने बताया कि हमने सीएम हेल्प लाइन में आयोजन की शिकायत दर्ज कराई है। नगर निगम एक तरफ तो सड़क पर ठेला लगाकर रोजी रोटी कमाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और दूसरी तरफ ऑर्थोपैडिक एसोसिएशन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

आयोजकों ने फुटपाथ और गार्डन पर कब्जा कर रखा है। सड़क पर कब्जा कर स्टॉल लगाए हैं। इनका व्यावसायिक इस्तेमाल हो रहा है। जामले ने बताया कि एसोसिएशन के सदस्य शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शन भी करेंगे।

जमा कराई है राशि

विधि अनुसार अनुमति दी है। एसोसिएशन खुली जमीन का इस्तेमाल कर रहा है इसलिए नियमानुसार शुल्क जमा करवाया गया है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery