इस्लामाबाद। भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से उनकी पत्नी और मां से मुलाकात के दौरान अपनाई गई कठोर सुरक्षा प्रक्रिया के फैसले का पाकिस्तान ने बचाव किया है। उसने दावा किया कि इस पर भारत के साथ द्विपक्षीय सहमति बनाई गई थी।
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भारत के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मुलाकात का समय सिर्फ 30 मिनट तय था, लेकिन अनुरोध किए जाने पर इसे 40 मिनट तक बढ़ा दिया गया था। यही नहीं, जाधव की मां ने मुलाकात के बाद पाकिस्तान को धन्यवाद भी दिया था।
उन्होंने कहा कि जाधव की पत्नी के एक जूते में 'धातु की चिप' की वजह से सुरक्षा जांच क्लियर नहीं हो सकी थी, उसकी जांच की जा रही है।
Comment Now