पटना.बिहार की एक मॉडल से दिल्ली में गैंगरेप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मॉडल ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि तीन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। मॉडल 15-20 दिन पहले आरोपियों से मिली थी। आरोपियों ने उसे फिल्म में काम दिलाने का वादा किया था। मॉडल से कहा गया था कि उसकी मुलाकात मुंबई के फिल्म डायरेक्टर से कराई जाएगी।
25 दिसंबर को आरोपियों ने फिल्म डायरेक्टर से मिलाने के बहाने मॉडल को बुलाया और उसे एक मकान में ले गए। वहां तीनों ने मॉडल के साथ रेप किया। 26 दिसंबर को मॉडल ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Comment Now