Friday, 23rd May 2025

बॉक्सिंग डे टेस्ट: वॉर्नर और स्मिथ की पारियों से ऑस्ट्रेलिया सुखद स्थिति में

Thu, Dec 28, 2017 12:24 AM

मेलबर्न। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत की। वॉर्नर के 21वें टेस्ट शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन की समाप्ति तक 3 विकेट पर 244 रन बना लिए हैं। दिन के खेल की समाप्ति तक स्टीव स्मिथ 65 और शॉन मार्श 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा चुके ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वॉर्नर और कैमरॉन बेनक्रॉफ्ट ने मेजबान टीम को ठोस शुरुआत दिलाते हुए शतकीय भागीदारी की। वॉर्नर ने तूफानी बल्लेबाजी जबकि बेनक्रॉफ्ट ने एक छोर थामे रखा। बेनक्रॉफ्ट 26 रन बनाकर क्रिस वोक्स के शिकार बने। उन्होंने वॉर्नर के साथ पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़े।

वॉर्नर 99 के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब वे टॉम कुरैन की गेंद पर मिडऑन पर फील्डर को कैच दे बैठे थे, लेकिन यह नोबॉल निकली। वॉर्नर ने इसकी अगली गेंद पर शतक पूरा किया। यह उनका इस वर्ष का चौथा और कुल 21वां शतक है। वॉर्नर 103 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को कैच दे बैठे। उन्होंने 151 गेंदों का सामना कर 13 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने उस्मान ख्वाजा (17) को चलता‍ किया।

160 रनों पर तीसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान स्मिथ और शॉन मार्श ने मेहमान गेंदबाजों को पहले दिन कोई और सफलता हासिल नहीं करने दी। खेल समाप्ति के समय स्मिथ 65 और शॉन मार्श 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ये दोनों चौथे विकेट के लिए 88 रनों की अविजित भागीदारी कर चुके हैं।

वॉर्नर के 6000 रन पूरे : वॉर्नर ने मेलबर्न टेस्ट मैच में शतकीय पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लिए। वे 70वें टेस्ट की 129वीं के दौरान इस मंजिल तक पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डॉन ब्रैडमैन 68, रिकी पोंटिंग 125 और मैथ्यू हैडन 126 पारियों में इस मंजिल तक पहुंचे थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery