Thursday, 22nd May 2025

4 दिन से बंद था फ्लैट का दरवाजा, तोड़ा गया तो बेड पर मिली डॉक्टर की बॉडी

Wed, Dec 27, 2017 11:38 PM

मुंबई.शहर की सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट पूनम सातपुते का शव मंगलवार देर रात अंधेरी स्थित उनके फ्लैट से बरामद हुआ है। फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। शव की हालत देख जांच अधिकारी का कहना है कि पूनम की डेथ 3-4 दिन पहले हुई होगी। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। अंबोली पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। डायबिटीज से पीड़ित थीं पूनम....

- 45 वर्षीय पूनम सतपुते का मुंबई मेडिकल फील्ड में बड़ा नाम था। वे पिछले कई सालों से अपने फ्लैट में अकेली रह रहीं थीं। 
- मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, पूनम डायबिटीज से पीड़ित थीं।

- पूनम ने अपना अंतिम फेसबुक पोस्ट 22 दिसंबर को लिखा था। इस पोस्ट के बाद किसी ने उनसे न तो बात की और न ही कोई संपर्क किया।

- मंगलवार देर रात पड़ोसियों ने अंबोली पुलिस स्टेशन फोन कर बताया कि पूनम के घर से काफी बदबू आ रही है। 
- इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घर का दरवाजा तोड़ फ्लैट में एंट्री ली तो बेड पर पूनम की डेड बॉडी बरामद हुई।

बॉडी पर नहीं मिले कोई निशान
- फिलहाल पुलिस इसे एक नेचुरल डेथ मानते हुए मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है और न ही पूनम की बॉडी पर किसी तरह के कोई निशान मिले हैं। - फ्लैट का दरवाजा भी अंदर से बंद था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजहों का खुलासा हो सकेगा। 
- बुधवार को पुलिस ने पूनम के रिलेटिव से पूछताछ की है। उन्होंने ही बताया कि पूनम गंभीर डायबिटीज से पीड़ित थीं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery