Thursday, 22nd May 2025

गया में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, पथराव के बीच चली गोली

Wed, Dec 27, 2017 11:35 PM

गया.दो बाइक के बीच हुई हल्की टक्कर जैसी मामूली बात बिहार के गया जिले के मानपुर में बड़े विवाद में बदल गई। घटना बुधवार सुबह की है। मानपुर के भदेजा में एक युवक बाइक से कोचिंग जा रहा था तभी उसकी बाइक की हल्की टक्कर दूसरे युवक की बाइक से हो गई। इसके बाद दोनों युवक झगड़ने लगे।

दोनों युवकों को झगड़ता देख उनके गुट के लोग जुट गए। मौके पर जुटे लोग झगड़ा शांत करने की जगह आपस में लड़ने लगे। दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई उसके बाद पथराव किया गया। पथराव में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर सात राउंड गोली चलने की भी सूचना है।

विवाद बढ़ा तो स्थिति पर काबू पाने के लिए भारी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया। पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करते रहे। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी बलराम चौधरी ने बताया कि फिलहाल मामले को नियंत्रित किया गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery