Thursday, 22nd May 2025

कश्मीर जीतने के लिए भारत को बनाना होगा वॉर जोन, घाटी में हैं कई पाक मुजाहिदीन: अल कायदा

Wed, Dec 27, 2017 10:02 PM

नई दिल्ली. आतंकी संगठन अल-कायदा की नजर अब कश्मीर पर है। मंगलवार को जिहादी फोरम्स पर रिलीज किए गए एक वीडियो में संगठन के सेकंड-इन-कमांड उसामा महमूद ने कश्मीर को जीतने के लिए भारतीय शहरों पर जंग छेड़ने की बात कही। उसामा ने वीडियो मैसेज में कहा, “भारत ने कश्मीर को अपने साथ रखने के लिए 6 लाख सैनिकों को तैनात किया है। अगर कोलकाता, बेंगलुरु और नई दिल्ली जैसे बड़े शहरों पर हमला किया गया तब भारत की कश्मीर से पकड़ ढीली होगी।” बता दें कि, इस वीडियो के अलावा मंगलवार को ही एक और आतंकी संगठन अल-करार ने भी वीडियो रिलीज कर आईएसआईएस के से जुड़ने की बात कही है।


कश्मीरियों को सपोर्ट करने की अपील

 

- वीडियो में महमूद ने सबकॉन्टिनेंट के मुस्लिमों से कश्मीरियों को सपोर्ट करने की बात कही। उसने कहा, “ये बेहद जरूरी है कि सबकॉन्टिनेंट में जिहादी मूवमेंट को मजबूती के साथ खड़ा किया जाए और पूरे क्षेत्र के मुस्लिम कश्मीरियों के पीछे खड़े रहें।” 
- “जिस तरह अमेरिका के लिए अपने आप को सुरक्षित रखना मुश्किल हो गया है, उसी तरह भारतीय सेना और हिंदुओं की शांत दुनिया को भी वॉर जोन बना देना चाहिए।"

वीडियो में दिखाई कश्मीर पर कब्जा करने की रणनीति
- एक इंटरव्यू की तरह शूट किए गए इस वीडियो में अल-कायदा ने कश्मीर पर कब्जा करने की अपनी रणनीति दिखाई है। 
- एक सवाल के जवाब में महमूद ने बताया कि कश्मीर में लड़ने के लिए कई पाकिस्तानी मुजाहिदीन आज भी कश्मीर में ही हैं। लेकिन पाकिस्तानी आर्मी की वजह से उन्हें अपने ऑपरेशन बंद करने पड़े।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery