नई दिल्ली. संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने नरेंद्र मोदी को नए भारत का सांता क्लॉज बताया है। अनंत ने कहा कि मोदी नए भारत के सांता क्लॉज हैं, वे भारत के लिए अच्छी खबरें ला रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने इस पर कहा कि मोदी टीवी के जरिए लोगों के घरों में घुसे और पैसा चुराकर ले गए।
- अनंत कुमार ने कहा, "मोदी पिछले साढ़े तीन साल से केवल देश और लोगों के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वे लोगों के लिए अच्छी खुशखबरी ला रहे हैं।''
- कांग्रेस के स्पोक्सपर्सन मनीष तिवारी ने कहा, "पूरी दुनिया में एक सफेद दाढ़ी वाला शख्स (सांता क्लॉज) चिमनी से आता है और आपके मोजों में पैसे रखकर चला जाता है।''
- "भारत में एक सफेद दाढ़ी वाला शख्स टीवी के जरिए आपके घरों में घुसा और आपकी जेब, लॉकर्स और अलमारी से पैसे चुराकर ले गया। आपके लिए वो सिर्फ मोजे छोड़ गया।''
- बता दें कि नोटबंदी और जीएसटी को लेकर कांग्रेस लगातार नरेंद्र मोदी और सरकार पर निशाना साध रही है।
- गुजरात में चुनाव कैम्पेन के वक्त राहुल ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताया था।
Comment Now