नई दिल्ली.पाकिस्तान से सटी इंटरनेशनल बॉर्डर और लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर इस साल सीजफायर वॉयलेशन की 820 घटनाएं हुईं। सिक्युरिटी फोर्सेस ने कुल 210 आतंकियों को मार गिराया। आतंकी हमले, सीजफायर तोड़े जाने और घुसपैठ को रोकते वक्त 3 गरुड़ कमांडो समेत आर्मी के कुल 61 जवान शहीद हुए। बता दें कि पिछले दिनों पाक रेंजर्स की फायरिंग में मेजर समेत 4 जवानों की शहादत के बाद भारतीय सेना ने सोमवार रात PoK में सर्जिकल स्ट्राइक की और 3 पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया। घाटी से आतंकियों का सफाया करने के लिए भारतीय सेना ऑपरेशन ऑल आउट भी चला रही है।
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान से सटी एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर इस साल (26 दिसंबर तक) सीजफायर तोड़ने की 820 घटनाएं हुईं। सिक्युरिटी फोर्सेस ने जम्मू-कश्मीर में कुल 210 आतंकियों को मार गिराया। इनमें से 72 एलओसी और 148 कश्मीर के अंदरुनी इलाकों में मारे गए।
- 2017 में एयरफोर्स के 3 गरुड़ कमांडो समेत भारतीय सेना के कुल 61 जवान शहीद हुए। इनमें से 30 ने आतंकियों से लड़ते हुए शहादत हासिल की। 14 जवान पाकिस्तान के सीजफायर वॉयलेशन और 17 को आतंकी घुसपैठ को नाकाम करते वक्त जान गंवानी पड़ी।
- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने पिछले दिनों लोकसभा में बताया कि इस साल 14 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में कुल 337 आतंकी घटनाएं हुईं। इनमें कुल 318 लोगों की मौत हुई।
- इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के कुल 75 जवान शहीद हुए, जबकि आतंकी हमले के दौरान 40 आम नागरिकों की भी जान गई। 91 आतंकियों को घाटी से पकड़ा गया।
- होम मिनिस्ट्री के मुताबिक, इस साल 10 दिसंबर तक सिक्युरिटी फोर्सेस के सिर्फ एक काफिले पर हमला हुआ। दूसरी ओर, 2014 और 2015 में 2-2 जबकि 2016 में 6 बार आतंकियों/माओवादियों ने सिक्युरिटी फोर्सेस को निशाना बनाकर हमले किए थे।
Comment Now