Saturday, 24th May 2025

विकास का मॉडल बनेगा मुंगावली क्षेत्र : मुख्यमंत्री श्री चौहान

Wed, Dec 27, 2017 4:25 AM

पिपरई, सहराई और शाढौरा में खुलेंगे शासकीय महाविद्यालय 
पिपरई को मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा 

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अशोकनगर जिले के विकासखण्ड मुंगावली के ग्राम पिपरई में विकास यात्रा के दौरान हितग्राही सम्मेलन-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि मुंगावली क्षेत्र को विकास का मॉडल बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विकास की योजनाओं का सुनियोजित क्रियान्वयन कर इसे आदर्श क्षेत्र का रूप दिया जायेगा। श्री चौहान ने पिपरई, सहराई एवं शाढौरा में आगामी शिक्षण सत्र से नवीन शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ करने की घोषणा करते हुए कहा कि इन महाविद्यालयों में कला और विज्ञान संकाय की कक्षाएँ प्रारंभ होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के बच्चों को कॉलेज की पढ़ाई नि:शुल्क कराई जायेगी। मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना की जानकारी देते हुए श्री चौहान ने कहा कि बच्चे आगे बढ़ेंगे तो मध्यप्रदेश आगे बढ़ेगा।

किसानों के लिये नई समाधान योजना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समाज के हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित करना ही मध्यप्रदेश की विकास यात्रा का मूल उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों के हित संरक्षण के लिये शीघ्र ही नई समाधान योजना लागू करने जा रही है। इस योजना में जीरो प्रतिशत ब्याज पर कर्ज उपलब्ध कराया जायेगा। डिफाल्टर किसानों का चक्रवृद्धि ब्याज एंव मूल ब्याज माफ कराया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि भावांतर भुगतान योजना के तहत आगामी चने की फसल के दामों में अगर गिरावट आती है तो भावांतर के अंतर की राशि किसानों के खातों में जमा कराई जायेगी। मुख्यमंत्री ने किसानों के बेटा-बेटियों से कहा कि युवा कृषक कल्याण योजना में 10 लाख से 02 करोड़ रूपये तक ऋण लेकर कृषि आधारित उद्योग स्थापित करें। ऋण की बैंक गारंटी मध्यप्रदेश सरकार देगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए गरीब कल्याण ऐजेण्डा बनाया गया है। प्रदेश के प्रत्येक गरीब परिवार को जमीन के पट्टे देकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास मिशन में एक लाख 20 हजार रूपये की राशि आवास बनवाने तथा 12 हजार रूपये की राशि शौचालय निर्माण के लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही आवास निर्माण में मजदूरी करने पर मनरेगा के तहत मजदूरी की राशि भी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में महिलाओं को लगातार गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब गरीबों को राहत देने के लिये बिजली के बिलों के लिए निश्चित दर तय की जाएगी।

क्षेत्र के विकास की घोषणाएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर पिपरई क्षेत्र की खारे पानी की दिक्कत समाप्त करने के लिए 04 करोड़ 02 लाख 14 हजार की लागत से नल-जल योजना शुरू कराने, पिपरई में सांस्कृतिक भवन का निर्माण, चंदेरी तथा मुंगावली में रानी अवंति बाई की प्रतिमा की स्थापना, करीला माता मंदिर के भव्य निर्माण एवं विकास कार्यो के लिए 05 करोड रूपये स्वीकृत करने, राजघाट परियोजना से 55 गाँव को लिफ्ट इरीगेशन का लाभ दिलाने, पिपरई के उस पार सहराई के ग्रामों के लिए पानी पहुँचाने की व्यवस्था और पिपरई को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की घोषणा की।

2362.52 लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने पिपरई क्षेत्र के विकास के लिये 2362.52 लाख रूपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें 862.49 लाख रूपये लागत के 7 कार्यों का लोकार्पण तथा 1500.03 लाख लागत के 7 कार्यो का शिलान्यास शामिल है। श्री चौहान ने इस अवसर पर शासन की विभिन्न योजनाओं के 1,04,293 हितग्राहियों को 31489.20 लाख की राशि के हितलाभ भी प्रदान किये।

श्री चौहान ने सभा स्थल पर ही एकत्रित विशाल समुदाय से मिलकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा आवेदन लिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आवेदन का निराकरण कराया जायेगा।

कार्यक्रम में गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, जिला प्रभारी मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, विधायक श्री गोपीलाल जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बाईसाहब यादव, अन्य जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery