नोएडा.दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-49 में मंगलवार को दो सगी बहनों की डेडबॉडी पेड़ से लटकती मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आरोप है कि दोनों की हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मां का आरोप है कि उसके रिश्तेदार (नंद के पति) और भतीजों ने हत्या की है।
फूफा के लड़के देते थे जान से मारने की धमकी
- घटना सेक्टर-49 के बरोला गांव की है। दो सगी बहनें लक्ष्मी (13) और निशा (18) की डेडबॉडी नाले के पास एक पेड़ से लटकती मिली।
- दोनों बहनें बरौला गांव में अपने परिवार के साथ रह रही थी। बॉडी के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।
- परिजनों ने अपने ही रिश्तेदार पर काफी दिनों ने लड़कियों को परेशान करने का आरोप लगाया है।
- मृतक लड़कियों की मां ने कहा, ''कुछ दबंग रिश्तेदार ऋषि, बब्लू, रवि और रोहित (मृतक लड़कियों के फूफा के लड़के) उनके घर पर रात को आते थे और जान से मारने की धमकी देते थे। हमें नहीं पता था कि वो सच में हमारी बेटियों की हत्या कर देंगे।''
- एसपी सिटी अरुण कुमार ने बताया, ''पीड़ित परिवार की तरफ अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है।''
Comment Now