भोपाल। व्यापमं घोटाले में पीएमटी 2013 के आरोपी डॉ. जगदीश सागर के पास इंदौर पुलिस ने चार तरह के हथियारों के 534 कारतूस जब्त किए थे। उसके पास तब एक देशी और एक विदेशी हथियार भी मिला था।
यह खुलासा पीएमटी 2013 घोटाले के आरोपियों के खिलाफ पिछले दिनों अदालत में सीबीआई द्वारा पेश किए गए चालान में हुआ है।
नौ साल में एमबीबीएस व चार साल में पीजी की
डॉ. सागर को पीएमटी 2013 में सीबीआई ने रैकेटियर के रूप में आरोपी बनाया है। बताया गया है कि भिंड के गोहद के रहने वाले डॉ. सागर ने 1991 पीएमटी से ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया और 2000 में यानी नौ साल में एमबीबीएस किया।
फिर 2004 में इंदौर के एमजीएम में पीजी के लिए प्रवेश लिया, जो चार साल बाद 2008 में पूरा हुआ। व्यापमं घोटाले में इंदौर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करने के बाद सागर को क्राइम ब्रांच ने 15 जुलाई 2013 को गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ एसटीएफ ने चार अक्टूबर 2013 में चालान पेश किया था।
Comment Now