इंदौर। देपालपुर रोड (फूल कराड़िया मोड़) पर रविवार शाम सड़क हादसे में कार सवार युवक-युवती की मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि पेड़ से टकराने के बाद उसके दो टुकड़े हो गए। टक्कर के बाद युवती कार से निकलकर दूर जा गिरी, जबकि युवक स्टेयरिंग में फंस गया।
हातोद टीआई सरिता चौधरी के अनुसार शाम करीब 7 बजे यशवंत सागर की ओर से होते कार इंदौर की ओर आ रही थी। कार में प्रेस कॉम्प्लेक्स के पीछे रहने वाले देवेन्द्र सिंह (25) व उनकी मंगेतर दीपिका उर्फ नीतू राजावत (24) निवासी स्कीम 78 बैठे हुए थे।
फूल कराड़िया के मोड़ पर देवेंद्र कार पर नियंत्रण नहीं रख सके और तेज रफ्तार के कारण वह सीधे खेत व रोड के बीच लगे बबूल के पेड़ से टकरा गई। राहगीरों ने यह वीभत्स हादसा देखा तो वे कांप उठे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और बचाव में लग गए, लेकिन दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के पास मिले कागजातों के आधार पर परिजन को सूचना दी।
शव निकालने के लिए डेढ़ घंटे मशक्कत
पुलिस को कार में पर्स, मोबाइल व शराब की बोतलें भी मिलीं। कार के पुर्जे-पुर्जे बिखर गए थे। कटर से कार को काटा गया और क्रेन से खींचकर उसके जकड़े हुए हिस्सों को हटाकर देवेंद्र का शव निकाला गया। इसमें करीब डेढ़ घंटा लग गया।
घूमने गए थे दोनों
देवेंद्र एक मोटर कंपनी में मैनेजर थे। दीपिका का परिवार भिंड का रहने वाला है। देवेंद्र व दीपिका की 18 फरवरी को शादी होने वाली थी। रविवार की छुट्टी होने से दोनों यशवंत सागर की ओर घूमने गए थे।
Comment Now