भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने गुजरात चुनाव पर बयान दिया है कि 10 दिन पहले यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए नहीं जाते तो वहां कांग्रेस की सरकार बन जाती। उन्होंने कहा कि भाजपा को एंटी इनकमबेंसी की वजह से कम सीटें मिली हैं।
गौर के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी का जनाधार घटा है। शक्तिकांड पर अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए गौर ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। गौर ने कहा कि पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही निदंनीय है। अदालत ने भी अपने फैसले में पुलिस को मूकदर्शक बताया है।
Comment Now