रायगढ़. पुसौर के छपौरा नवाडही से अपहृत दस माह के बच्चे की सकुशल बरामद हो गया है। खास बात तो यह है कि उक्त बच्चे को पुलिस की टीम नहीं बल्कि अपहरण करने वाले दीक्षित दंपत्ति खुद लेकर पहुंचे थे। जब उन्हें इस बात की जानकारी लगी कि बच्चे के अपहरण मामले में उनके खिलाफ अपराध दर्ज हुआ है और गिरफ्तार के लिए पुलिस की टीम झारखंड स्थित उनके घर के लिए निकल गई है तो वे मासूम को लेकर रायगढ़ पहुंचे। पीडि़त परिजन व ग्रामीणों में आक्रोश देखते हुए वो पुसौर भी नहीं गए। वकील के माध्यम से आरोपी दंपत्ति मासूम के साथ सीडब्ल्यूसी में पेश हुए। जिसकी जानकारी सीडब्ल्यूसी ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी व पीडि़त परिजनों को मासूम के सकुशल मिलने की जानकारी दी गई।
रायगढ़ पुलिस ने शनिवार को उस समय राहत की सांस ली। जब पुसौर के छपौरा नवाडीह से 10 माह के अपहृत बच्चे के सकुशल बारामदगी की खबर उन्हें रायगढ़ बाल कल्याण समिति की ओर से दी गई। जिसे लेकर आरोपी दंपत्ति सहेंद्र दीक्षित व अनुपमा दीक्षित खुद पहुंचे हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दंपत्ति, पुसौर 4-5 माह से पुसौर स्थित एनटीपीसी लारा में ठेका श्रमिक के रुप में काम करते थे। जो पड़ोसी शिवचरण निषाद के 10 माह के बच्चे टिकेश्वर को अक्सर खेलाते थे। 20 दिसंबर को मासूम को रायगढ़ घुमाने की बात पर दंपत्ति उन्हें लेकर फरार हो गए थे। जब देर शाम तक दंपत्ति नहीं लौटे और उनका मोबाइल बंद आया तो पीडि़त परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के खिलाफ मासूम के अपहरण का अपराध दर्ज किया। वहीं उनकी गिरफ्तारी व मासूम की बरामदगी को लेकर पुसौर पुलिस की एक टीम, झारखंड के पलामू स्थित उनके घर के लिए रवाना हुई। इस बीच आरोपी दंपत्ति को इस बात की भनक लगी कि उनके खिलाफ पुसौर थाना में अपहरण का मामला दर्ज हो गया है और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम रवाना हो गई है। जिसकी वजह से आरोपी दंपत्ति, मासूम बच्चे के साथ शनिवार की दोपहर बाल कल्याण समिति में सहयोगी वकील की मदद से पहुंचे।
मारपीट का था डर
आरोपी दंपत्ति ने चर्चा के दौरान कहा कि वो बच्चे को उनके पिता के पास देने के लिए घर से निकले थे, पर इस घटना से नाराज होकर पीडि़त परिजन या फिर गांव वाले उन पर हमला ना कर दे। इसकी वजह से उन्होंने पुसौर के छनौरा जाने का प्लान रद्द कर वकील की सलाह से बच्चे के साथ बाल कल्याण समिमि में प्रस्तुत हो गए। जिसकी पुष्टि बाल कल्याण समिति की सदस्य सुभद्रा तामस्कर भी कर रही है। सदस्य तामस्कर ने बताया कि आरोपी दंपत्ति द्वारा बच्चे के लाने की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। इसके बाद पुलिस की टीम, आरोपी दंपत्ति से पूछताछ कर रही है।
Comment Now