इंदौर. तीसरे टी-20 मैच के लिए भारत और श्रीलंकाई टीम शनिवार दोपहर मंुबई के लिए निकली। इस दौरान बड़ी चूक हो गई। दरअसल, मेहमान टीम अपने खिलाड़ी कुशल परेरा को होटल मैरियट में ही छोड़कर एयरपोर्ट रवाना हो गई। खिलाड़ियों की गिनती हुई, तब इसका पता चला। तुरत-फुरत बस को बापट चौराहे पर रोका गया और परेरा को कार से बस तक पहुंचाया गया। इस दौरान आसपास चारों तरफ जाम रहा। श्रीलंका का चेक आउट टाइम 1.10 था, जबकि खिलाड़ी करीब 1 बजे ही बस में बैठ गए। शुक्रवार को परेरा ने श्रीलंका के लिए 37 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली थी, लेकिन जीत भारत को मिली।
दूसरी गाड़ी से आए, बस में सवार हुए
श्री लंकाई टीम के लोकल मैनेजर रमन सिंह सलूजा के मुताबिक मेहमान खिलाड़ी समय से पहले एयरपोर्ट निकलने के लिए तैयार हो गए थे। काफिला रुकने के कुछ समय बाद होटल प्रबंधन ने परेरा को कार से बस तक छोड़ा।
Comment Now