Saturday, 12th July 2025

श्रीलंका ने खिलाड़ी गिने तो पता चला होटल में ही रह गए परेरा, काफिला रोक बुलाया

Sun, Dec 24, 2017 8:13 PM

इंदौर. तीसरे टी-20 मैच के लिए भारत और श्रीलंकाई टीम शनिवार दोपहर मंुबई के लिए निकली। इस दौरान बड़ी चूक हो गई। दरअसल, मेहमान टीम अपने खिलाड़ी कुशल परेरा को होटल मैरियट में ही छोड़कर एयरपोर्ट रवाना हो गई। खिलाड़ियों की गिनती हुई, तब इसका पता चला। तुरत-फुरत बस को बापट चौराहे पर रोका गया और परेरा को कार से बस तक पहुंचाया गया। इस दौरान आसपास चारों तरफ जाम रहा। श्रीलंका का चेक आउट टाइम 1.10 था, जबकि खिलाड़ी करीब 1 बजे ही बस में बैठ गए। शुक्रवार को परेरा ने श्रीलंका के लिए 37 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली थी, लेकिन जीत भारत को मिली।

 

बस मैरियट होटल से बापट चौराहे तक ही पहुंच चुकी थी, तब खिलाड़ियों की गिनती के समय पता चला कि कुशल परेरा होटल में ही रह गए हैं। इसके बाद परेरा को कार से बस तक लाया गया। परेरा के होटल में छूट जाने और उन्हें कार से बस तक पहुंचाने की कशमकश में एमआर-10 पर करीब 15 मिनट तक ट्रैफिक बाधित रहा।

दूसरी गाड़ी से आए, बस में सवार हुए

श्री लंकाई टीम के लोकल मैनेजर रमन सिंह सलूजा के मुताबिक मेहमान खिलाड़ी समय से पहले एयरपोर्ट निकलने के लिए तैयार हो गए थे। काफिला रुकने के कुछ समय बाद होटल प्रबंधन ने परेरा को कार से बस तक छोड़ा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery