Friday, 23rd May 2025

फिलीपींस में 'टेमबिन' तूफान की तबाही, 180 से अधिक मौतें और 50 हजार विस्थापित

Sun, Dec 24, 2017 7:36 PM

मनीला। दक्षिणी फिलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफान 'टेमबिन' की वजह से भारी बारिश के बाद मरने वालों की संख्या 180 से अधिक हो गई है। वहीं, 150 से अधिक लोग अभी भी बाढ़ और भूस्खलन के बाद से लापता हैं।

'टेमबिन' ने देश के सबसे बड़े द्वीप मिंडानाओ को भी अपने चपेट में ले लिया है। बताया जा रहा है कि इस तूफान की वजह से करीब 50 हजार से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, लानाओ के दो प्रांतों से कम से कम 22 शवों को निकाला गया है। वहीं, भूस्खलन से 40 से अधिक गायब हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी के हवाले से बताया गया कि मृतकों में से 19 लानाओ डेल नोर्टे, तीन बुकिडनोन और एक इलिगन प्रांत से हैं।

'टेमबिन' तूफान को लेकर जाम्बोआंगा डेल नॉर्ट प्रांत में सिबूको के महापौर, बोंग एडिंग ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह वास्तव में दुखद घटना है क्योंकि क्रिसमस सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन ये हमारी नियंत्रण से परे है।

प्रभावित क्षेत्र में सभी बिजली और संचार लाइनें कटौती की गई थीं। इस कारण बचाव कार्यों में कई बार बाधा भी उत्पन्न हुई। स्थानीय मौसम ब्यूरो ने कहा कि इस तूफान ने सुलू सागर में भी उत्पात मचा रखा है।

एक स्थानीय अधिकारी रयान काबुस ने कहा कि हम अभी भी खेती वाले गांव की रिपोर्ट की पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं, जो तूफान के बाद आई भारी बारिश में बह गया है। कैबस ने यह भी कहा कि तूफान में फंसे लोगों की खोज के लिए आपातकालीन कार्यकर्ता, सैनिक, पुलिस और स्वयंसेवकों को लगाए गए हैं।

मलबे को साफ कर दिया जाएगा और बिजली और संचार लाइनें जल्द ही बहाल की जाएंगी। बता दें कि फिलीपींस में हर साल कम से कम 20 से अधिक तूफान और आंधी आती हैं। 'टेमबिन' इस साल का 22वां तूफान है, जिसने आईलैंड को पूरी तरह प्रभावित किया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery