गुवाहाटी। ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और कांस्य पदकधारी साइना नेहवाल के बीच शनिवार को उद्घाटन मुकाबले के साथ प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सत्र की शुरुआत होगी। पहले मुकाबले में सिंधु की कप्तानी वाली मौजूदा चैंपियन चेन्नई स्मैशर्स टीम और साइना की अगुआई वाली अवध वॉरियर्स टीम के बीच मुकाबला होगा।
सिंधु का साइना के खिलाफ रिकॉर्ड 2-1 रहा है। पिछले महीने साइना और सिंधू का सामना नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में हुआ था, जिसमें साइना जीती थी। इसके अलावा उन दोनों पर अपनी टीमों को भी आगे ले जाने की जिम्मेदारी रहेगी।
इस साल लीग में आठ टीमें शामिल हैं, जिनमें से अहमदाबाद स्मैश मार्स्ट्स और नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स नई टीमें हैं। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन और महिलाओं में नंबर एक ताइवान की ताई जू यिंग शामिल हैं। फाइनल हैदराबाद में होगा।
'अगले 23 दिनों तक टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा होनी है और मेरा ध्यान फिलहाल उसी पर है। हम अवध वॉरियर्स के साथ होने वाले अपने पहले मैच को लेकर काफी उत्सुक हैं। लीग में कई कड़े मुकाबले होंगे, क्योंकि हर टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। यह प्रतियोगिता शानदार होने वाली है।' - पीवी सिंधु, कप्तान, चेन्नई स्मैशर्स
Comment Now