Saturday, 24th May 2025

होशंगाबाद में शराब कारोबारी के घर नकाबपोश बदमाशों का धावा

Sat, Dec 23, 2017 12:50 AM

होशंगाबाद। होशंगाबाद में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में हथियारबंद बदमाशों ने शराब और स्टोन कारोबारी के घर धावा बोल दिया। घटना बीती रात करीब 3 बजे हुई। पूरी घटना कारोबारी के घर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई।

जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग 69 स्थित राघव नगर में शराब कारोबारी अरविंद सिंह राजपूत के घर हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला। कारोबारी अरविंद सिंह रिश्ते में सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह के भाई लगते हैं।

कारोबारी ने बताया कि करीब 6 से 7 बदमाश लूट के इरादे से रात करीब 3 बजे उनके घर घुसे थे। बदमाशों की आहट से उनके घर का कुत्ता भोंकने लगा। इस कारण कारोबारी की नींद खुल गई। कुत्ते को चुप कराने के लिए वे उठे तो उन्होंने कुछ लोगों की परछाई देखी। वे अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर आगे बढ़े तो उनका सामना बदमाशों से हो गया। इस पर अरविंद सिंह ने हवा में दो फायर किए। इससे बदमाश डरकर भाग निकले।

ये पूरी घटना कारोबारी के घर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरोंं में कैद हुई जिसमें नकाबपोश बदमाश साफ नजर आ रहे हैं। बदमाशोंं ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरोंं में कीचड़ लगा दिया था ताकि उसमें तस्वीरें न आ सके।

कारोबारी अरविंद सिंह ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ कमरे में थे और सामने ही उनकी मां का कमरा है। बदमाश उनकी मां के कमरे में घुसे और उनके हाथ-पैर के कड़े निकालने की कोशिश कर रहे थे। बदमाशों ने कारोबारी की मां के साथ मारपीट भी की। लेकिन इसी दौरान अरविंद सिंह ने फायरिंग कर दी तो बदमाश डरकर भाग निकले।

इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस सीसीटीवी तस्वीरों के आधार पर बदमाशों को तलाश रही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery