भोपाल। हबीबगंज रेलवे स्टेशन के समीप सामूहिक दुष्कर्म के मामले में हटाई गईं तत्कालीन रेल एसपी अनीता मालवीय ने राज्य महिला आयोग से प्रताड़ना की शिकायत की है। उन्होंने एडीजी रेल जीपी सिंह पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मालवीय की शिकायत पर महिला आयोग ने एडीजी को नोटिस जारी कर 23 दिसंबर को उपस्थित होने के निर्देश दिए है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर वे तय किए गए दिन पर पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ एक तरफा कार्रवाई की होगी।
गौरतलब है कि सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद उस समय रेल एसपी रहीं अनीता मालीवय ने प्रेस वार्ता की थी। इस दौरान उन्होंने हंसकर जिस अंदाज में सवालों का जवाब दिया था उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद मालवीय को वहां से हटा दिया गया। इस मामले में उनका कहना है कि वे निर्दोष हैं।
Comment Now