Saturday, 17th January 2026

विजय रुपाणी ही होंगे गुजरात के मुख्यमंत्री, भाजपा ने की घोषणा

Sat, Dec 23, 2017 12:39 AM

अहमदाबाद। गुजरात में भाजपा ने घोषणा कर दी है कि मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ही राज्य के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे। वहीं, नितिन पटेल को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।

बताते चलें कि मुख्यमंत्री रुपाणी सरकार ने 21 दिसंबर को ही राज्यपाल ओ पी कोहली को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। उधर, कांग्रेस हार पर मंथन कर रही है जिसमें पार्टी के दिग्गज नेताओं की हार के लिए स्थानीय नेताओं को जिम्मेदार माना जा रहा है।

उधर, विधानसभा चुनाव में भाजपा को 99 सीटों से संतोष करना पड़ा था। इस 99 के फेर को लेकर कई तरह की बातें की जा रही थीं, लेकिन अब यह खत्म हो गया है। भाजपा के पास अब विधानसभा में 100 सीटें होंगी। दरअसल, लुनावड़ा से चुनाव जीते एक निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना समर्थन भाजपा को दे दिया है। इस विधायक का नाम रतनसिंह राठौड़ है।

बता दें कि राठौड़ गुजरात में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया क्योंकि वो 6 साल के लिए निलंबित किए गए थे। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी और जीत भी गए। अब जीत के बाद उन्होंने अपना समर्थन भाजपा को देने का ऐलान कर दिया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery