Saturday, 24th May 2025

डायरी में खुलासा : हिंदू है पाकिस्तान से आई मूक-बधिर गीता

Fri, Dec 22, 2017 7:19 PM

इंदौर। पाकिस्तान से भारत आई मूक-बधिर गीता की डायरी सार्वजनिक होने से यह बात साबित हो गई कि वह हिंदू है। डायरी में हिंदुओं के कई धार्मिक चिन्‍ह बने हैं। उसमें लिखे शब्द झारखंड या छत्तीसगढ़ की तरफ के होने का संकेत दे रहे हैं।

डायरी में लिखी बातों के आधार पर सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ ज्ञानेंद्र पुरोहित ने विदेश मंत्रालय से गीता से मिलने की अनुमति मांगी है। उन्होंने डायरी की मदद गीता के परिवार को तलाशने की खास रणनीति तैयार की है।

दो साल से गीता इंदौर की एक मूक-बधिर संस्था में रह रही है। बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गीता की डायरी के 19 पन्नो टि्वटर पर शेयर किए थे। इस डायरी को उसने कराची के ईदी फाउंडेशन में रहने के दौरान लिखा है। डायरी में स्वस्तिक, शिव नाम, ओम सहित कई चिन्‍ह बने हैं।

इसमें गीता ने कई बातें लिखी हैं। हालांकि अब तक गीता को इस डायरी के बारे में नहीं बताया गया है लेकिन सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ पुरोहित ने दस बिंदुओं की प्रश्नावली तैयार की है, जो विदेश मंत्री को भेजी जा रही है ताकि उन्हें गीता से बातचीत करने की अनुमति मिल सके। पुरोहित के मुताबिक शासन मुझे अनुमति देगा तो गीता के माता-पिता की तलाश करने में काफी आसानी होगी।

पाकिस्तान के लोगों से मदद लेने की अनुमति की मांग

पाकिस्तानी पत्रकार ओनिवा बकार गीता को लेकर अब भी विदेश मंत्री और पुरोहित से संपर्क में है। ओनिवा ने कराची में लंबा समय गीता के साथ बिताया था। उसे भारत लाने में पाकिस्तानी मीडिया का अहम रोल था।

पुरोहित ने विदेश मंत्रालय से पाकिस्तानी पत्रकार, ईदी फाउंडेशन के ईदी साहब और लाहौर की संस्था (जहां गीता रहती थी) के संचालक व उसके शिक्षकों से बातचीत करने की अनुमति देने की मांग की है। उन्होंने अपने प्रस्ताव में पाकिस्तान से गीता के फोटोग्राफ, कॉपी-किताब आदि मंगवाने की अपील की है। बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने के लिए भी कहा है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery