भोपाल। गत 19 दिसंबर से शुरू की गई एकात्म यात्रा के समापन समारोह में राज्य सरकार प्रयास कर रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हों। इस दिन ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना के लिए भूमिपूजन भी होगा। यात्रा के दौरान प्रदेश भर से प्रतिमा निर्माण के लिए धातु संग्रहण का काम चल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक नर्मदा यात्रा की तर्ज पर सरकार एकात्म यात्रा को भी भव्य बनाना चाहती है। इस यात्रा के दौरान भी जगह जगह जनजागरण अभियान चलाए जा रहे हैं। इसमें बड़े साधु-संतों को आमंत्रित किया जा रहा है।
उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि अगले महीने में होने वाले यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करने वाली है।
गौरतलब है कि ओंकारेश्वर को विश्वस्तरीय वेदांत दर्शन केंद्र के रूप में विकसित करने और वहां आदि गुरु शंकराचार्य की विशाल प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी।
Comment Now