Saturday, 24th May 2025

इंदौर में आज टीम इंडिया का बड़ा दिन, शाम 7 बजे से टी-20 का रोमांच

Fri, Dec 22, 2017 7:16 PM

इंदौर। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के लिए विश्वभर में ख्यात हो चुका इंदौर एक और उपलब्धि दर्ज करने की तैयारी में है। टेस्ट और वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सफल मेजबानी के बाद अब वह शुक्रवार को पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच की मेजबानी करेगा।

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच शुक्रवार को यहां खेला जाएगा। भारत सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुका है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया होलकर स्टेडियम में ही सीरीज का फैसला करने के इरादे के साथ उतरेगी। दोनों टीमें दूसरे टी-20 मैच के लिए दोपहर करीब 3.45 बजे इंदौर के देवी अहिल्या विमानतल पर पहुंची। यहां से सीधे होटल रवाना हो गई। खिलाड़ियों ने अभ्यास की बजाय होटल में अपना समय बिताया।

 

इसलिए खास है होलकर

- अभी तक अपराजेय है भारत

- सभी फॉरमेट में 6 (5 वन-डे और एक टेस्ट) मैच खेले जा चुके हैं यहां

- 5 आईपीएल मैच हो चुके हैं यहां

- शुक्रवार को 7वां अंतरराष्ट्रीय

होलकर के पिच की खासियत: बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीत

इंदौर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेला जा रहा है, लेकिन यहां आईपीएल के कुल 5 टी-20 मैच हो चुके हैं। इन सभी मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ही विजयी रही है। इंदौर में स्पोर्टिंग पिच बनाई गई है। गुरुवार को दिन में बादल छाए थे और शुक्रवार को भी ऐसा मौसम रह सकता है। ऐसे में शाम 7.30 से पहले ओस नहीं गिरेगी, जिससे शुरुआती 10 ओवरों में ओस का प्रभाव नहीं होगा। फिर भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद होगा। बाउंड्री एक यार्ड छोटी करते हुए 69 यार्ड की कर दी गई है।

भारत

ताकत : बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही बेहतरीन फॉर्म में हैं। वह एक-दो खिलाड़ी के प्रदर्शन पर निर्भर नहीं है।

कमजोरी : मध्य-निचले क्रम के बल्लेबाजों को मौका नहीं मिला है। शुरुआती विकेट गिरने पर वह जल्दी बिखर सकती है।

श्रीलंका

ताकत : शीर्ष क्रम में उपुल थरंगा, कुशल मेंडिस अच्छी लय में हैं। स्पिनर धनंजय डिसिल्वा विकेट ले रहे हैं।

कमजोरी : टीम में अनुभव की कमी। बल्लेबाज और गेंदबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी।

एक यह भी डर

श्रीलंकाई टीम के वर्तमान फॉर्म को देखते हुए प्रशंसकों को डर सता रहा है कि यदि वह पहले बल्लेबाजी करे तो तीन घंटे का मैच जल्दी खत्म न हो जाए। मालूम हो कि पिछले मैच में श्रीलंका 87 रन पर ही सिमट गई थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery