Saturday, 24th May 2025

राजस्थान माल भेजने के लिए जरूरी होगा ई-वे बिल

Wed, Dec 20, 2017 9:44 PM

इंदौर । राजस्थान के व्यापारियों के साथ कारोबार करने वाले मप्र के कारोबारियों को बुधवार से माल ले जाने वाली गाड़ी के साथ ई-वे बिल लगाना होगा। 20 दिसंबर से राजस्थान में ई-वे बिल प्रणाली लागू कर दी गई है। जीएसटी में माल परिवहन की इस प्रणाली के किसी प्रदेश में लागू होने के साथ ही वहां कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए भी इसका पालन जरूरी हो गया है। फिलहाल मप्र में ई-वे बिल लागू नहीं है। ऐसे में प्रदेश के कारोबारियों पर कागजी कार्रवाई का बोझ बढ़ता नजर आ रहा है।

जीएसटी के अंतर्गत ई-वे बिल माल परमिट की तरह है। पहले वैट के अंतर्गत अंतरराज्यीय परिवहन पर फॉर्म-49 लगता था। अब जीएसटी में ई-वे बिल लागू किया गया है। राजस्थान सरकार ने ई-वे बिल के साथ 33 तरह की वस्तुओं की सूची भी जारी कर दी है। इन्हें अन्य प्रदेशों से राजस्थान ले जाने वाली गाड़ी को भी ई-वे बिल साथ रखना होगा। राजस्थान सीमा के अंदर कहीं पर भी गाड़ियों की जांच की जा सकेगी। ई-वे बिल नहीं पाया गया तो जुर्माना व अन्य कार्रवाई का अधिकार राजस्थान राज्य कर विभाग को रहेगा।

राजस्थान से मंगवाना होगा

मप्र में फिलहाल यह प्रणाली लागू नहीं है। ऐसे में राजस्थान जाने वाले माल के लिए ई-वे बिल वहां से यहां के कारोबारी को मंगवाना होगा। कर सलाहकार आरएस गोयल के मुताबिक यहां से जो माल बेचा जाएगा तो बेचने वाले व्यापारी को पहले प्रक्रिया करते हुए राजस्थान के खरीदार व्यापारी से ई-वे बिल जारी करवाकर मंगवाना होगा। उसका माल ले जाने वाली गाड़ी के साथ होना अनिवार्य होगा। गोयल के मुताबिक मप्र में ई-वे बिल लागू होने के बाद दूसरे प्रदेश में माल भेजने के लिए वहां से ई-वे बिल की प्रति मंगवाने की जरूरत नहीं होगी।

इन वस्तुओं पर हुआ लागू

-फर्नीचर

-लुब्रिकेंट

-मेट्रेस, कुशन, शीट, रबर, फोम से बनी चीजें

-सोप, डिटर्जेंट

-बेयरिंग

-सैनिटरी पाइप, फिटिंग्स व अन्य वस्तुएं

-इलेक्ट्रिकल वस्तुएं

-घी-बटर

-कम्प्यूटर व उससे जुड़ी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं

-एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर व कूलिंग प्रॉडक्ट

-मेटल, वायर, अलॉय

-ड्राय फ्रूट, मसाले

-खाद्य तेल, वनस्पति तेल-घी

-आयरन, स्टील

-ऑटोमोबाइल व ट्रैक्टर पार्ट्स

-तंबाकू उत्पाद, सिगरेट, पान मसाला

- पेंट, वारनिश, कलर

- टिंबर, प्लायवुड, लेमिनेट्स

-टेलीफोन, मोबाइल, फैक्स व टेलीकम्युनिकेशन उत्पाद

-चाय

-कॉटन व हर तरह के यार्न

- धातु की वस्तुएं, बर्तन

-क्रॉकरी

-प्लास्टिक व उससे बने उत्पाद

-टाइल्स

-फुटवियर

-रेडीमेड गारमेंट

-सोयाबीन

-धनिया

-तेदू पत्ता

-ऑइल सीड्स

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery