शहडोल। बाघों की हुई मौत के मामले में वन विभाग कार्यवाही, 2 डिप्टी रेंजर एवं 2 बीटगार्ड को किया निलंबित कर दिया गया है। काचोदर के डिप्टी रेंजर मान सिंह बीटगार्ड अजय सिंह एवं धौराई के डिप्टी रेंजर मोइन खान बीटगार्ड नरेश बैगा को निलंबित किया गया है। पहले धौराई में 3 दिसंबर को एक बाघ एवं फिर 11 दिसंबर को आमगार में बाघिन एवं शावक का करेंट लगाकर शिकार किया गया था।
गौरतलब है कि बाघों की मौत के मामले में मध्यप्रदेश का स्थान देश में पहले नंबर पर है। नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) के आंकड़ों के मुताबिक यहां बीते एक साल में 27 बाघों की मौत हो चुकी है। इनमें भी सबसे ज्यादा मौतें बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुई हैं। इसके बाद और भी बाघों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है।
पार्क में 12 माह में नौ बाघों की जान जा चुकी हैं। वन्यप्राणी विशेषज्ञ इसके लिए प्रबंधन के मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि फील्ड और मुख्यालय में पदस्थ अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Comment Now