नई दिल्ली। रोहित शर्मा ने पिछले दिनों विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को शादी की बधाई देते हुए अनुष्का को सरनेम नहीं बदलने की सलाह दी थी। इस पर विराट कोहली ने अब अपने अंदाज में हैरान करने वाला जवाब दिया।
रोहित के इस बधाई संदेश का अनुष्का ने तो कुछ दिन पहले ही जवाब दे दिया था। वैसे अनुष्का ने भी सरनेम नहीं बदलने की सलाह को नजरअंदाज कर रोहित को रिकॉर्ड दोहरे शतक की बधाई दी थी।
अब विराट ने रोहित को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'हाहा, थैंक्स रोहित। कृपया दोहरे शतक की हैंडबुक शेयर करे।'
रोहित दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाए हैं।
वनडे में पारी को संवारने में रोहित को महारत हासिल है और कोहली भी समय-समय पर उनकी इस काबिलियत की तारीफ करते रहे हैं। कोहली वनडे में अभी तक एक बार भी दोहरा शतक नहीं लगा पाए हैं।
Comment Now