चेन्नई। गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण भारत का दौरा शुरू किया है। प्रधानमंत्री चक्रवात ओखी से प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। इसके लिए पीएम मंगलवार सुबह वायु सेना के विमान में सवार होकर लक्षद्वीप के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप का दौरा करने के बाद राहत कार्यों की समीक्षा और पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री अपने दौरे पर चक्रवात के बाद की स्थितियों का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री इसके साथ ही मछुआरों एवं किसानों के प्रतिनिधिमंडलों सहित तूफान प्रभावित लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
इससे पहले पीएम विधानसभा चुनावों में जीत की खुशी मनाने के बाद सोमवार रात तमिलनाडु पहुंचे। उनके यहां पहुंचते ही एयरपोर्ट पर समर्थक मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे।
Comment Now