बई। मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित एनुअल डे में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे अबराम खान, ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन, आमिर खान के बेटे आजाद, ऋषिक रोशन के दोनों बेटे ऋहान और ऋदान समेत कई स्टार किड्स ने एनुअल डे में हिस्सा लिया।
शाहरुख खान के बेटे अबराम का डांस परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वे और उनके साथी 'तारा' बने हैं। 4 साल के अबराम ने अपने पापा शाहरुख की फिल्म 'स्वदेश' के गाने ये तारा वो तारा.. पर अपने दोस्तों के साथ परफॉर्मेंस दी।
खास बात यह भी थी कि 11 दिसंबर को फिल्म स्वदेस को उस दिन 13 साल पूरे हुए। इस मौके पर शाहरुख, गौरी और सुहाना ऑडियंस में शामिल है और बेटे के परफॉर्मेंस को चीयर-अप कर रहे हैं।
अबराम के अलावा इसी स्कूल में पढ़ने वाली अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या ने भी परफॉर्म किया था जो कीसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Comment Now