मुंबई। गुजरात विधानसभा चुनावों के रुझान में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। एक वक्त तो ऐसा भी आया, जब भाजपा काफी पीछे हो गई। इसका असर शेयर बाजार पर भी पड़ा।
खुलते ही शेयर बाजार में 800 अंकों की गिरावट देखी गई और सेंसेक्स 32,862.46 के स्तर पर आ गया। हालांकि जल्द ही बाजार में रिकवरी कर ली। करीब 9.45 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 77 अंक की गिरावट के साथ 33385 के स्तर पर और निफ्टी 25 अंक की कमजोरी के साथ 10308 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
क्या है गुजरात में आधारित कंपनियों का प्रदर्शन
गुजरात चुनाव नतीजों से पहले राज्य-आधारित कंपनियों के शेयर्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। करीब 9.45 बजे अदानीपोर्ट 1.26 फीसद की तेजी का साथ 407 के स्तर पर, अदानी ट्रांसमिशन 1.13 फीसद की बढ़त के साथ 205 के स्तर पर, जीएमडीसी 0.09 फीसद की कमजोरी के साथ 161 के स्तर पर, अरविंद 0.71 फीसद की कमजोरी के साथ 428 के स्तर पर, टॉरेंट फार्मा 0.35 फीसद की बढ़त के साथ 1347 के स्तर पर, दिशमैन कारबोनेज 0.05 फीसद की बढ़त के साथ 297 के स्तर पर, कैडिला हेल्थकेयर 0.09 फीसद की कमजोरी के साथ 409 के स्तर पर, गुजरात गैस 0.23 फीसद की कमजोरी के साथ 834 के स्तर पर और सिंटैक्स प्लासटिक 2.07 फीसद की कमजोरी के साथ 73.15 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
रियल्टी शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली रियल्टी सेक्टर (3.22 फीसद) में देखने को मिल रही है। बैंक (1.97 फीसद), ऑटो (1.86 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.88 फीसद), एफएमसीजी (1.65 फीसद), आईटी (1.36 फीसद), मेटल (2.38 फीसद) और फार्मा (1.25 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।
अदानीपोर्ट्स टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 3 हरे निशान में और 47 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी सिप्ला, सनफार्मा और एशियनपेंट में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट अदानीपोर्ट्स, भारतीएयरटेल, हिंदपेट्रो, बजाज फाइनेंस और बीपीसीएल के शेयर्स में देखने को मिल रही है।
क्या कहना है एक्सपर्ट का
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘इस हफ्ते हिमाचल और गुजरात चुनाव के नतीजे बाजार की दिशा तय करने वाले प्रमुख कारक रहेंगे। एक्जिट पोल में दोनों राज्यों में भाजपा की जीत के संकेत मिले हैं। अगर नतीजे एक्जिट पोल से अलग रहे तो निवेशकों की धारणा प्रभावित हो सकती है।
सैमको सिक्योरिटीज के जिमित मोदी के मुताबिक बाजार सकारात्मक बना रहेगा। चुनिंदा शेयरों में लेनदेन देखने को मिलेगा। बड़े पैमाने पर निवेशक सतर्कता बरत सकते हैं।
Comment Now