वॉशिंगटन/नई दिल्ली. अमेरिका ने पाकिस्तान को वॉर्निंग दी है कि आतंकवादी काबुल के बाद इस्लामाबाद को भी निशाना बना सकते हैं। अमेरिका की तरफ से यह वॉर्निंग फॉरेन मिनिस्टर रैक्स टिलरसन ने दी है। बता दें कि टिलरसन ने कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान से दो टूक कहा था कि अगर वो आतंकियों के खिलाफ एक्शन नहीं लेता तो अमेरिका किसी भी हद तक जाकर ये काम करेगा। दूसरी तरफ, यूएस में पाकिस्तान के एम्बेसडर रहे हुसैन हक्कानी ने अपने देश की आर्मी पर आरोप लगाया है कि वो अफगानिस्तान के हालात को खराब कर रही है।
- पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ ने टिलरसन की पाकिस्तान को वॉर्निंग की खबर पब्लिश की है।
- टिलरसन ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क और दूसरे आतंकी संगठनों पर कार्रवाई नहीं की तो वो दिन दूर नहीं जब खुद पाकिस्तान खतरे में आ जाएगा।
- टिलरसन ने कहा- आतंकवादी फिलहाल काबुल पर फोकस कर रहे हैं लेकिन एक दिन वो भी आ सकता है जब यही आतंकी इस्लामाबाद को निशाना बनाएंगे।
- कुछ दिन पहले पेंटागन ने भी एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि अमेरिका ने हाल ही में जो स्ट्रैटेजी बदली है, उसकी वजह से अफगानिस्तान की सिक्युरिटी फोर्सेस को आतंकवादियों के खिलाफ काफी कामयाबी मिली है।
- टिलरसन ने कहा, इसमें कोई दो राय नहीं कि पाकिस्तान में आतंकियों की पनाहगाहें मौजूद हैं। ये बढ़ती जा रही हैं। मैं पाकिस्तान की लीडरशिप को इस बारे में साफ तौर पर बता चुका हूं। मैंने उनसे कहा है कि कुछ वक्त बाद यही आतंकी आपको टारगेट कर सकते हैं।
- टिलरसन ने कहा कि हमने पाकिस्तान से कहा है कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ जंग में उनकी मदद करने को तैयार है लेकिन, इसकी शुरुआत उन्हें ही करनी होगी और नतीजे भी सामने आने चाहिए।
- अमेरिका में पाकिस्तान के एम्बेसडर रहे हुसैन हक्कानी ने अपने ही देश की आर्मी पर बड़ा आरोप लगाया है।
- हक्कानी ने कहा- पाकिस्तान की आर्मी ही अफगानिस्तान में आग लगा रही है और वही आग बुझाने का नाटक भी कर रही है। अमेरिका एक दिन अफगानिस्तान छोड़कर जाएगा लेकिन इसके पहले वो वहां एक मजबूत सरकार और सेना देकर जाएगा। उन हालात में तालिबान या दूसरे आतंकी संगठनों के लिए अफगानिस्तान को हिलाना आसान नहीं होगा।
- हक्कानी ने कहा- सबसे बड़ी दिक्कत तो पाकिस्तान आर्मी है। वो अफगानिस्तान में आग लगाना चाहती है, यानी हालात बिगाड़ रही है। लेकिन, दुनिया के सामने वो यह दिखाने की कोशिश करती है कि जैसे वो वहां के हालात सुधारने में मदद कर रही है। यही सबसे बड़ी परेशानी है।
Comment Now