खरगोन। सिरवेल हाईस्कूल से स्कूली बच्चों को लेकर महाराष्ट्र के पाल विजिट के लिए जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दुर्घटना में 30 बच्चों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। दो बच्चियों के बस ने नीचे दबे होने की बात भी सामने आ रही है लेकिन अभी तक किसी की भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो बसों में स्कूल के 132 बच्चों को बैठाकर सेंचुरी ले जाया जा रहा था।
ताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सिरवेल वन रेंज से विभाग द्वारा राष्ट्रिय उद्यान पाल (महाराष्ट्र) हाईस्कूल के बच्चों दिखाने ले जा रहे थे। सिरवेल से आगे गुड़की घाट के पास अचानक से बस का ब्रेक फेल होने के कारण संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया। बचाव और राहत कार्य में तेजी लाई जा रही है और घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसके बाद उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया है।
Comment Now