Saturday, 24th May 2025

उपराष्‍ट्रपति ने की शिवराज सरकार की तारीफ, नई घोषणाएं

Sun, Dec 17, 2017 11:54 PM

भोपाल। भेल स्थित जंबूरी मैदान में रविवार को महिला स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन का आयोजन उपराष्‍ट्रपति की उपस्थिति में किया गया। इसमें मुख्यमंत्री ने इन समूहों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू दोपहर को विशेष विमान से स्टेट हैंगर पहुंचें और उसके बाद सम्‍मेलन में हिस्‍सा लिया। सबसे पहले मुख्‍यमंत्री ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू का मंच पर स्‍वागत किया उसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की और महिला स्व सहायता समूहों से जुड़ी जानकारी लोगों को उपलब्‍ध कराई। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए उन्‍हें हर प्रकार की सहायता दी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि 5 करोड़ तक का लोन उपलब्‍ध कराया जाएगा। इस लोन के व्‍याज का एक हिस्‍सा सरकार द्वारा भरा जाएगा। महिलाओं के लिए परामर्श केंद्र भी उपलब्‍ध कराया जाएगा। अपना भाषण खत्‍म करने के बाद उन्‍होंने राष्‍ट्रपति जी को मंच पर आमंत्रित कर मार्गदर्शन देने का आग्रह किया।

अतिथि उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने कहा कि मैं ऐसा माहौल देखकर बहुत धन्‍य हूं। मुझे राजनीति में काफी समय हो गया है लेकिन मुझे ये कहने में कोई संकोच नहीं कि ऐसा नजारा उन्‍होंने पहले नहीं देखा। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की और कहां कि महिलाओं के लिए जो कदम सरकार उठा रही है वह काबिले तारीफ हैं। उन्‍होंने महिलाओं की लोन उपलब्‍ध कराने की शिवराज सरकार की योजना की जमकर तारीफ की और उन्‍हें ऐसा कदम उठाने के लिए बधाई दी।

इससे पहले पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि महिला स्व सहायता समूहों के जरिए 150000 परिवारों को स्वावलंबी बनाया है अगले 3 सालों में 500000 परिवारों की आय 10000 रुपए प्रतिमाह होगी। मुख्यमंत्री इन समूहों को सशक्त बनाने के लिए पहले भी कई घोषणाएं कर चुके हैं। काफी समय से यह सम्मेलन टल रहा था। पहले यह मंडला में होना था। ज्ञात हो राज्य सरकार पहले ही तय कर चुकी है कि पोषण आहार बनाने और वितरण का काम महिला स्व-सहायता समूह करेंगे। इन समूहों के फेडरेशन को पोषण आहार बनाने की फैक्ट्री लगाने के लिए सरकार मदद भी करेगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery