Thursday, 22nd May 2025

गुजरात में मेजॉरिटी तो क्या, हमारी सरकार बनाने लायक सीटें भी नहीं आ रहीं: BJP सांसद

Sun, Dec 17, 2017 8:23 PM

पुणे. बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय काकड़े का दावा है कि गुजरात असेंबली चुनाव में पार्टी की हार हो रही है। काकड़े ये भी कहते हैं, "गुजरात में मेजॉरिटी तो छोड़ दीजिए, बीजेपी को सरकार बनाने लायक सीटें भी नहीं मिल रहीं।'' बता दें कि गुजरात चुनाव में नतीजे 18 दिसंबर को आने वाले हैं। कई एग्जिट पोल में गुजरात में बीजेपी को बहुमत मिलने की बात कही गई है।

 


कांग्रेस को बहुमत मिलेगा

 

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक संजय का ये भी दावा है कि गुजरात में कांग्रेस मेजॉरिटी के आसपास पहुंच जाएगी।
- "अगर गुजरात में बीजेपी को फिर से सत्ता पाने में कामयाब होती है तो वह केवल नरेंद्र मोदी के कारण होगा।''
- काकड़े का कहना है कि उनकी टीम ने गुजरात में सर्वे किया है। इसी आधार पर वे बीजेपी की हार की बात कह रहे हैं।

और क्या कहते हैं काकड़े?

- "मैंने गुजरात में 6 लोगों की टीम भेजी थी। ये लोग गांवों में गए और किसानों, ड्राइवरों और मजदूरों से मिले। सर्वे और मेरा अनुमान कहता है कि बीजेपी को मेजॉरिटी नहीं मिलेगी।''
- "गुजरात में बीजेपी बीते 22 साल से सत्ता में है। आजादी के बाद से अगर किसी पार्टी ने किसी राज्य (वेस्ट बंगाल) में 25 साल राज किया तो वो कम्युनिस्ट पार्टी थी। गुजरात में बीजेपी को सत्ता विरोधी लहर (एंटी-इन्कम्बेंसी फेक्टर) का नुकसान उठाना पड़ेगा।''

बीजेपी नेताओं ने विकास की बात नहीं की

- काकड़े कहते हैं कि चुनाव प्रचार के आखिरी फेज में बीजेपी नेताओं ने विकास की भी बात नहीं की।
- "बीजेपी नेताओं ने अपनी सभाओं में न तो इम्प्लॉईमेंट की बात की और न ही बीते 3 साल में सरकार के किसी बड़े फैसले को बताया।''
- "रैलियों का मकसद विपक्ष पर निशाना साधना और वोटरों से केवल भावनात्मक अपील करना था।''

गुजरात चुनाव के एग्जिट पोल

1) ABP न्यूज-CSDS

गुजरात कुल सीटें बीजेपी कांग्रेस अन्य
सौराष्ट्र-कच्छ 54 34 19 1
दक्षिण गुजरात 35 24 11 0
उत्तर गुजरात 53 35 18 00
मध्य गुजरात 40 24 16 00
टोटल 182 117 64 01

2) NEWS 24-चाणक्य

राज्य कुलसीटें बीजेपी कांग्रेस अन्य
गुजरात 182 135 47

00

3) टाइम्स नाऊ-VMR

राज्य कुलसीटें बीजेपी कांग्रेस अन्य
गुजरात 182 109 70 3

4) रिपब्लिक-सी वोटर

राज्य कुलसीटें बीजेपी कांग्रेस अन्य
गुजरात 182 115 65

02

5) इंडिया न्यूज-CNX

राज्य कुलसीटें बीजेपी कांग्रेस अन्य
गुजरात 182 110-120 65-75

2-4

6) इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया

राज्य कुलसीटें बीजेपी कांग्रेस अन्य
गुजरात 182 99-113 68-82

1-4

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery