Monday, 14th July 2025

भारत के बांग्लादेश बनवाने का बदला कश्मीर को आजाद कराकर लेंगे: आतंकी हाफिज की धमकी

Sun, Dec 17, 2017 8:20 PM

लाहौर. आतंकी हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। 16 दिसंबर को बांग्लादेश दिवस के मौके पर हाफिज ने भारत को धमकी दी, "1971 की जंग में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। बांग्लादेश बनवाने का बदला हम कश्मीर को आजाद कराकर लेेंगे।'' बता दें कि जनवरी से नजरबंद रहे हाफिज को कोर्ट ने नवंबर में रिहा करने के ऑर्डर दिया था। इसके बाद से वह भारत के खिलाफ कई बार बयानबाजी कर चुका है।

 

इंतकाम का रास्ता बन रहा है

- एक सभा में हाफिज ने कहा, "मशर्गी पाकिस्तान (पूर्वी पाकिस्तान) का बदला लेना है तो कश्मीर से इंतकाम का रास्ता बन रहा है, निकल रहा है, चल रहा है और ये तहरीक जारी है, इसे बहुत आगे जाना है।'' 
- "वहां कत्ल किया गया, खून बहाया गया और मेडल किसी और को दे दिया गया। हमने भी वहां जानें दीं। जब कातिल सामने खड़ा है तो इंतजार किस बात का है। जब कत्ल वाजिब करार दे दिया जाए तो हिसाब लेना जरूरी हो जाता है।''

कश्मीरियों के लिए लड़ता रहूंगा

- "10 महीने तक मुझे इसलिए कैद किया गया था, ताकि कश्मीर को लेकर मेरी आवाज दबाई जा सके।''
- "मैं कश्मीरियों और कश्मीर की आजादी के लिए लड़ता रहूंगा। कश्मीर के लिए मैं पूरे पाकिस्तान से लोगों को इकट्ठा करता रहूंगा। हमारी कोशिश रहेगी कि कश्मीरी आजादी के अपने मकसद में कामयाब हो सकें।''
- "मुझे खुशी है कि मेरे खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हो सका। लिहाजा, हाईकोर्ट के तीन जजों ने रिहाई का ऑर्डर दे दिया। भारत मुझ पर आधारहीन आरोप लगाता रहा है। कोर्ट का फैसला मेरी बेगुनाही साबित करता है।''
- "मुझे अमेरिका के दबाव में नजरबंद किया गया था। इसके लिए भारत सरकार ने अमेरिका से गुहार लगाई थी।''

कश्मीर को आजाद करा लेंगे

- रिहाई का फैसला आने के बाद हाफिज ने कहा, "भारत की तमाम कोशिशों के बावजूद मुझे रिहा कर दिया गया।''
- "ये केवल मेरा नहीं, पूरे पाकिस्तान का केस था। भारत को इस बात का अफसोस होगा, क्योंकि ये साबित हो गया कि पाकिस्तान एक आजाद मुल्क है।"
- "मैं कहना चाहता हूं कि भारत न तो मुझे और न ही कश्मीर को कोई नुकसान पहुंचा सकता है। जल्द ही हम कश्मीर को आजाद करा लेंगे।''

कौन है हाफिज सईद?

- हाफिज सईद आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का चीफ है। ये एक दूसरे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का को-फाउंडर भी है। इन दोनों संगठनों का भारत में कई आतंकी हमलों में हाथ पाया गया है। हाफिज के सिर पर अमेरिका ने 1 करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है। इसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है। 
- पाक सरकार ने हाफिज का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) में भी शामिल किया है। यानी यह पाक छोड़कर नहीं जा सकता। पाकिस्तान ने हाफिज सईद को आतंकी भी माना है। पंजाब प्रोविन्स की सरकार ने सईद का नाम एंटी-टेररिज्म एक्ट (ATA) के 4th शेड्यूल में शामिल कर रखा है।
- हाफिज सईद मुंबई के 26/11 हमले का मास्टरमाइंड है। इन हमलों में 6 अमेरिकी नागरिकों समेत 166 लोग मारे गए थे।
- भारत पाकिस्तान से लगातार मुंबई हमले की जांच दोबारा से करने मांग करता रहा है। भारत की ये भी मांग है कि हाफिज और लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी पर केस चलाया जाए। इसके लिए भारत पहले ही पाक को सबूत दे चुका है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery