रायपुर। राजधानी की सड़कों पर देर रात उस वक्त कोहराम मच गया जब कुछ रईसजादे शराब के नशे में बेकाबू बीएमडब्ल्यू कार से दर्जन भर गाड़ियों को कुचल दिया। इस घटना में करीब 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इनमें कइयों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। जानिए पूरी घटना...
- राजधानी में देर रात महोबा ओवरब्रिज के पास अचानक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने एक साथ दर्जन भर वाहनों को चपेट में ले लिया।
- इस दौरान लोग जहां-तहां सड़क पर बिखर गए। हर ओर चीख पुकार मच गई। कार सवार कार छोड़ वहां से भाग निकले।
- आनन-फानन में घायलों को मेकाहारा पहुंचाया गया। डॉक्टर्स के मुताबिक कइयों की हालत काफी नाजुक है।
- मामले की शिकायत अमानका थाने में दर्ज की गई है। घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। उनका कहना हे कि घटना के काफी देर के बाद पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची थी।
Comment Now