इंदौर। भारत और श्रीलंका के बीच 22 दिसंबर को होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए उत्साह और जुनून चरम पर है। घंंटों पहले से लाइन में लगे फैन्स के चेहरे तब खिल गए जब सुबह से टिकटों की बिक्री शुरु हुई। इंदौर में हो रहे इस पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर प्रशंसकों के जबर्दस्त उत्साह का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि तेज ठंड के बावजूद फैन्स घंटों पहले से कतारों में लग गए।
होलकर स्टेडियम के बाहर फैन्स शुक्रवार सुबह 5 बजे से ही कतारों में लग गए। कई फैन्स ने कतार में ही रात गुजारी। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस इन फैन्स को हटाती रही और ये बार-बार कतारें बनाते रहे। ये सिलसिला दिनभर चलता रहा। हालांकि शनिवार सुबह से जब टिकटों की बिक्री शुरु हुई तो फैन्स अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। इस दौरान कई बार धक्का-मुक्की भी हुई लेकिन पुलिसकर्मियों ने व्यवस्था संभाली।
गैलरी के 4500 टिकटों की बिक्री शनिवार सुबह 9 बजे से शुरू हुई। एक व्यक्ति को दो से ज्यादा टिकट नहीं मिल रहे थे। फैन्स यहां पहचान पत्र की फोटोकॉपी साथ पहुंचे। दो दिन पहले ऑनलाइन बुकिंग में बिक्री के लिए रखे गए सभी 8200 टिकट बिक गए थे लेकिन पैवेलियन के महंगे टिकट नहीं बिके। अब इनकी बिक्री 17 दिसंबर को शाम 5 बजे तक जारी रखने का फैसला किया गया है।
Comment Now