रायपुर.भारतीय जनता युवा मोर्चा की नेशनल प्रेसिंडेंट पूनम महाजन पार्टी के 'सुशासन युवा महोत्सव' में हिस्सा लेने राजधानी पहुंची। रायपुर एयरपोर्ट से वे बीजेपी आॅफिस पहुंची जहां उनका स्वागत हुआ, फिर वे प्रोग्राम में शामिल होने के लिए इंडोर स्टेडियम गईं। जहां स्पीच के दौरान अचानक उन्हें एहसास हुआ कि उनका एक झुमका गायब है। उसके बाद स्टेज पर मौजूद लोग खोए झुमके को खोजते नजर आए।
दूसरा झुमका उतारकर अपने असिस्टेंट को दे दिया
- जानकारी के मुताबिक, पूनम महाजन को अपनी स्पीच के बाद पता चला कि उनका एक झुमका कान में नहीं है। तब उन्होंने साथ आए सिक्युरिटी में तैनात गार्ड्स और अफसरों को बताया।
- सबने स्टेज पर उस जगह सरसरी तौर पर तलाश भी की, लेकिन झुमका नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने दूसरा झूमका उतारकर अपने असिस्टेंट को दे दिया।
- बीजेपी में तकरीबन सभी लोगों को जानकारी है कि उनकी नेशनल लीडर का झुमका यहां खो गया और उनका अंदाज है कि बीजेपी आॅफिस से स्टेडियम आते वक्त ही यह कहीं गिरा होगा।
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से सांसद हैं पूनम
- मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से सांसद पूनम महाजन दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन की बेटी और राहुल महाजन की बहन हैं।
- पूनम ने 2006 में पिता प्रमोद महाजन के मर्डर के बाद बीजेपी ज्वाॅइन की थी।
- 2009 में पहली बार घाटकोपर वेस्ट से सांसद का चुनाव लड़ा, लेकिन कामयाब नहीं हो सकीं।
- 2014 में बीजेपी ने इन्हें मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से उतारा। इन्होंने उस सीट से तत्कालीन MP रहीं कांग्रेस की प्रिया दत्त को हराते हुए दमदार जीत दर्ज की थी।
Comment Now