Thursday, 22nd May 2025

पुलिस का दावा- रेल ट्रैक पर मिला शव लापता अफसर जितेन्द्र झा का, पत्नी ने किया इनकार

Fri, Dec 15, 2017 8:12 PM

नई दिल्ली. इंडियन सिविल अकाउंट्स सर्विस (आईसीएएस) के सीनियर ऑफिसर और बिहार के सुपौल के रहने वाले 40 साल के जितेन्द्र झा की डेडबॉडी बुरी हालत में दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिलने का पुलिस ने दावा किया है। एचआरडी मिनिस्ट्री में एकाउंटेंट जनरल के पद पर तैनात जितेंद्र सोमवार सुबह घर से लापता हो गए थे। हालांकि, शिनाख्त के लिए आई जितेन्द्र की पत्नी भावना झा और उनके भांजे ने डेडबॉडी को पहचानने से इनकार कर दिया। अब शुक्रवार को जितेन्द्र के भाई बिहार से आकर शव की शिनाख्त करेंगे। भावना ने द्वारका थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

 

- पुलिस का कहना है कि रेल पुलिस को मृतक का पहले सिर मिला। बाकी हिस्सा करीब एक किलोमीटर दूर मिला है।

- शव के पास सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतक ने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा है।

सीसीटीवी में दिखे थे जितेन्द्र
- शिकायत के बाद पुलिस मामला दर्ज कर तलाश में लगी हुई थी। इस दौरान पुलिस ने घर के पास लगे तीन दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी, जिसमें पास स्थित आईटीएल स्कूल और एक रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज में वे अकेले जाते नजर आए थे। आगे की फुटेज के लिए पुलिस ने मेट्रो मैनेजमेंट से भी संपर्क किया था। 

पत्नी ने कहा- सत्ता में बैठे ताकतवर लोग करा रहे थे जितेन्द्र का तबादला

- अपने पति जितेन्द्र झा के सुसाइड की खबर सुनते ही भावना झा ने बताया कि ताकतवर और ईमानदार लोगों की सरकार में ही ईमानदारी नहीं चली। अपनी ईमानदार और सख्त छवि के चलते ही उनका हर जगह से 5 से 6 माह में तबादला कर दिया जाता था।

- इतना ही नहीं, यही वजह थी कि जिस मिनिस्ट्री में जितेन्द्र जाते थे, वहां के सीनियर अफसर और उससे जुड़े नेता भी डरते थे। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery