भिंड। कांग्रेस विधायक माखनलाल जाटव हत्याकांड में आरोपी सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लाल सिंह आर्य की गिरफ्तारी के लिए गोहद से गई पुलिस टीम ने गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भोपाल में छापे मारे।
तीसरे दिन गोहद पुलिस के सब इंस्पेक्टर अंबर सिंह सिकरवार और उनकी टीम ने लालघाटी के वीवीआईपी रेस्ट हाउस, कोलार में पीएचई के रेस्ट हाउस, बाणगंगा क्षेत्र के रेस्ट हाउस, बिलखरिया में वन विभाग के रेस्ट हाउस और कालियासोत बांध रेस्ट हाउस पर तलाश किया है, लेकिन मंत्री नहीं मिले।
माखन हत्याकांड में स्पेशल कोर्ट ने 5 दिसंबर को मंत्री आर्य का गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
Comment Now