मल्टीमीडिया डेस्क। रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली वनडे में वे तीन बार दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित की इस कामयाबी के पीछे उनके परिवार का भी अहम योगदान है। बताते हैं कि उनका जर्सी नंबर 45 मां ने चुना था।
रोहित जब अंडर-19 विश्व कप खेल रहे थे, तब ज्योतिषी ने उनके लिए 9 नंबर शुभ बताया था, लेकिन रोहित सिंगल डिजिट नंबर नहीं रखना चाहते थे, इसलिए उनकी मम्मी ने उन्हें 45 नंबर सुझाया। इसके बाद से 45 रोहित का नंबर बन गया है और उनका ट्विटर पर एड्रेस भी @ImRo45 है।
जानें टीम इंडिया के खिलाड़ियों के जर्सी नंबर की रोचक कहानी (देखे वीडियो)
विराट कोहली - 18 नंबर
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शुरू से 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं। उनके पिता प्रेम कोहली की इच्छा थी कि वे क्रिकेट में देश का नाम रोशन करें। विराट अपने पिता के बहुत करीब थे। 18 दिसंबर 2006 को जब उनके पिता का निधन हुआ तब विराट 18 वर्ष के थे। उसके बाद से ही उनकी जर्सी का नंबर 18 है।
महेंद्रसिंह धोनी - 7 नंबर
धोनी हमेशा 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं। वे स्कूल के दिनों में फुटबॉल टीम के गोलकीपर थे और 7 नंबर की जर्सी पहनते थे। फुटबॉल में जॉर्ज बेस्ट से लेकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो तक इसी नंबर की जर्सी पहनते हैं। वैसे कैप्टन कूल धोनी का जन्मदिन भी 7 जुलाई को होता है।
युवराज सिंह - 12 नंबर
सिक्सर किंग के नाम से पहचाने जाने वाले युवराज ने कैंसर से जूझकर क्रिकेट मैदान पर वापसी की। उनकी जर्सी का नंबर 12 है, क्योंकि उनका जन्मदिन 12 दिसंबर है। दिसंबर साल का 12वां महीना भी है। उनका जन्म भी चंडीगढ़ के सेक्टर 12 में ही हुआ था।
हरभजन सिंह - 3 नंबर
हरभजन सिंह का जन्मदिन 3 जुलाई को है, इसलिए वे 3 नंबर की जर्सी पहनते हैं। उनकी इंडियन टी-20 कैप नंबर भी 3 है, इसके चलते वे 3 नंबर की शर्ट पहनते हैं।
रविचंद्रन अश्विन - 99 नंबर
चेन्नई में जन्मा यह क्रिकेटर 99 नंबर की जर्सी पहनता है, क्योंकि 9 नंबर उनका पसंदीदा है, स्कूली दिनों में 9 उनका रोल नंबर हुआ करता था। उनका ट्विटर हैंडल भी @ashwinravi99 है।
रवींद्र जडेजा - 8 नंबर
रवींद्र जडेजा का लकी नंबर 12 है और वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इसी नंबर की जर्सी पहनते थे। लेकिन टीम इंडिया में उन्हें यह नंबर नहीं मिल पाया, क्योंकि यह युवराज का नंबर है। उनकी जन्म दिनांक 6-12-1988 है जिसका टोटल 44 होता है। 4+4 = 8, इसलिए जडेजा टीम इंडिया की तरफ से 8 नंबर की जर्सी पहनते हैं। वैसे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वन-डे में पदार्पण भी 8 फरवरी 2009 को किया था।
अजिंक्य रहाणे - 27 नंबर
मुंबई के अजिंक्य रहाणे को कॉपीबुक स्टाइल क्रिकेट के लिए जाना जाता है। वैसे अब वे सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी सफलता हासिल कर रहे हैं। उनका लकी नंबर 9 है, इसलिए उन्होंने जर्सी के लिए 27 नंबर चुना, क्योंकि इनका (2+7) टोटल भी 9 होता है। यह खिलाड़ी भी इस वक्त 27 वर्ष का है।
शिखर धवन - 25 नंबर
भारतीय क्रिकेट में 'गब्बर' के नाम से मशहूर धवन आक्रामक खेल के लिए पहचाने जाते है। धवन ने अपने लकी नंबर 25 को जर्सी का नंबर रखा है, क्योंकि यह उनकी बेटी का जन्मदिनांक भी है। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना ट्विटर हैंडल भी @SDhawan25 के नाम से रखा है।
हार्दिक पांड्या - 228 नंबर
भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी हार्दिक पांड्या 228 नंबर की जर्सी पहनते हैं। उन्होंने जर्सी के लिए यह नंबर इसलिए चुना क्योंकि यह बीसीसीआई के अंडर-16 टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर है, जो उन्होंने बड़ौदा की तरफ से बनाया था। बड़ौदा ने 250 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए 23 रनों पर 4 विकेट खो दिए थे, इस विषम स्थिति में हार्दिक ने 228 की पारी खेली थी।
Comment Now