Friday, 23rd May 2025

इराक: एक ही दिन फांसी पर लटकाए गए अलकायदा और IS के 38 आतंकी

Fri, Dec 15, 2017 7:13 PM

गदाद। इराक में गुरुवार को 38 सुन्नी आतंकियों को फांसी पर लटका दिया गया। इन्हें आतंकवाद के मामलों में मौत की सजा मिली थी।

न्याय मंत्रालय के अनुसार, इन आतंकियों को दक्षिणी इराक के नसीरिया शहर की एक जेल में फांसी दी गई। इससे पहले 24 सितंबर को 42 आतंकियों को फांसी दी गई थी। उन्हें सुरक्षा बलों के सदस्यों की हत्या और कार बम धमाकों के लिए यह सजा मिली थी।

हालांकि मानव अधिकार समूहों ने इराक में इस तरह की फांसी की सजा देने का विरोध किया है। 25 सितंबर के बाद आतंकियों को फांसी देने की ये सबसे बड़ी सजा है। इस दिन 42 आतंकियों को फांसी के फंदे पर लटकाया गया था।

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी कहा है कि आईएस के खिलाफ इराक को मिली जीत पर आतंकियों को इस तरह फांसी देना एक दाग की तरह है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery