Saturday, 12th July 2025

अमित शाह पहली बार संसद सत्र में शामिल हुए, दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर से पार्लियामेंट पहुंचे

Fri, Dec 15, 2017 7:06 PM

नई दिल्ली.संसद का विंटर सेशन (शीतकालीन सत्र) शुक्रवार से शुरू हो गया। इस मौके पर हरियाणा के सांसद दुष्यंत चौटाला टैक्टर से संसद पहुंचे। दूसरी ओर, बतौर राज्यसभा सांसद पार्लियामेंट में नई पारी शुरू करने वाले अमित शाह का बीजेपी सांसदों ने स्वागत किया। इसके अलावा स्नेहलता श्रीवास्तव को लोकसभा में पहली महिला जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है। स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उनका परिचय सांसदों से कराया। सेशन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अच्छी और इनोवेटिव बहस से देश के विकास को गति मिलेगी।

 

 

 

संसद में अमित शाह की नई पारी

- राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह पहली बार संसद के सत्र में शामिल हुए। पार्लियामेंट में बीजेपी सांसदों ने शाह का स्वागत किया। अमित शाह पहले नेता हैं जो बीजेपी चीफ होने के साथ सांसद भी बने हैं। इसके पहले वे गुजरात में 5 बार विधायक रह चुके हैं।

- गुजरात में 8 अगस्त को हुए राज्यसभा इलेक्शन में अमित शाह और स्मृति ईरानी ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद शाह 10 अगस्त को पहली बार संसद पहुंचे और पार्लियामेंट्री कमेटी की मीटिंग में शामिल हुए थे। तब बीजेपी सांसदों ने मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया था।

मोदी ने सांसदों से क्या कहा था?

- नरेंद्र मोदी ने अगस्त में सांसदों से कहा था, ''अमित शाह अब यहां हैं। बीजेपी चीफ भी पार्टी के बाकी सांसदों के साथ अनुशासन के मुताबिक चलने की कोशिश करेंगे।''
- पिछले तीन सालों में मोदी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए बीजेपी सांसदों से बार-बार अपील कर चुके हैं।
- सूत्रों की मानें तो पार्टी आलाकमान की ओर से चेतावनी जारी की गई थी। इसके मुताबिक, संसद में लगातार गैरहाजिर रहने वाले सांसदों को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा और ना ही 2019 के लोकसभा इलेक्शन में टिकट मिलेगा।

ट्रैक्टर से संसद पहुंचे दुष्यंत चौटाला

- इंडियन नेशनल लोकदल से हरियाणा के सांसद दुष्यंत चौटाला विंटर सेशन के पहले दिन ट्रैक्टर पर सवार होकर संसद पहुंचे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery